जमशेदपुर: मीडियाकर्मी विजय कुमार ने जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में अपने घर पर हुए चोरी एवं गबन के कारण अपने मकान मालिक ईस्ट प्लांट, बर्मामाइंस निवासी मीना देवी एवं काशीडीह निवासी राहुल रजक पर मामला दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में एक झूठे मामले में मीडियाकर्मी विजय कुमार को न्यायिक हिरासत में जाना पड़ा था. विजय उस समय ईस्ट प्लांट बस्ती, बर्मामाइंस स्थित मीना देवी के मकान में भाड़े पर रहा करते थे तथा मकान की देखरेख का जिम्मा राहुल रजक को दी गई थी. चूंकि मीडियाकर्मी विजय कुमार, राहुल रजक के यहां कार्यरत थे तथा कई महीनों से वेतन भुगतान भी लंबित था. इसलिए भाड़े का भुगतान भी राहुल रजक के जिम्मे था, लेकिन राहुल रजक ने समय पर भाड़े का भुगतान नहीं किया तथा मकान मालिक मीना देवी के साथ मिलकर अपराधिक षड्यंत्र के तहत मकान के सारे सामानों को चोरी एवं गबन कर लिया. इसके बाद विजय कुमार जब वापस आए और दोनों से अपने घर के सामानों को वापस करने का आग्रह किया लेकिन इसके विपरीत दोनों लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो गए तथा झूठे केस में फंसा देने की धमकी भी दे डाला. इन्हीं सब कारणों की वजह से मीडियाकर्मी विजय कुमार द्वारा जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में ईस्ट प्लांट, बर्मामाइंस निवासी मीना देवी एवं काशीडीह निवासी राहुल रजक पर चोरी एवं गबन का मामला दर्ज कराया गया है.
Exploring world