जमशेदपुर के जुबिली पार्क स्थित एम्यूजमेंट पार्क डेढ़ वर्ष बाद एक बार फिर से खुलने को तैयार है. इसके लिए पार्क प्रबंधन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए पार्क को फिर से खोलने की तैयारी प्रबंधन की ओर से शुरू कर दी गई है. गौरतलब है, कि विगत डेढ़ वर्ष से यह पार्क भी बंद पड़ा हुआ था. वैसे इस पार्क में लोग आकर्षक झूलों का मजा लेने पहुँचते है. यहां एक से बढ़कर एक राइड्स का मजा बच्चे एवं बड़े लेते हैं. साथ ही यहां बने वाटर पार्क में लोग घंटो मजा लेते हैं. कोविड नियमों के तहत पिछले दिनों जुबिली पार्क को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. और अब इसके साथ जुबली एम्यूजमेंट पार्क को भी खोले जाने की तैयारी कर ली गई है. पार्क प्रबंधन के अनुसार जुबिली पार्क की तरह यहां भी पहचान पत्र के साथ ही लोगों की एंट्री होगी. जिसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग, सैनीटाइजेसन एवं सोसल डिस्टनसिंग का पालन यहां अनिवार्य होगा. पार्क प्रबंधन द्वारा नियमित रूप से झूलों को सैनीटाइज़ किया जाएगा और तमाम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन यहां किया जाएगा. हालांकि अभी वॉटर पार्क बंद रखा जाएगा.
Exploring world