पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस लगातार आंदोलनरत है. इसी कड़ी में आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान पर राज्य भर के पेट्रोल पंप पर कांग्रेसियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कांग्रेसी पेट्रोल भराने पहुंच रहे उपभोक्ताओं एवं आम जनता से हस्ताक्षर कराकर उसकी प्रति राष्ट्रपति को सौंपेंगे. इधर जमशेदपुर और सरायकेला में भी कांग्रेसियों द्वारा अलग-अलग पेट्रोल पंप पर यह अभियान चलाया गया. कांग्रेसियों ने बताया, कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त हो चुकी है. आए दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोत्तरी के कारण जनता त्राहिमाम कर रही है. जनता ने बहुत उम्मीद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की गद्दी पर बिठाया, लेकिन जनता अब खुद को ठगा महसूस कर रही है. आज पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए से भी पार हो चुकी है. कांग्रेसियों ने बताया, कि केंद्र सरकार का विरोध लगातार आगे भी जारी रहेगा.
वही आंदोलन को और भी ज्यादा ज्वलंत बनाने के लिए सरायकेला जिला कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष फूलकांत झा गम्हरिया बाजार स्थित पेट्रोल पंप पर अकेले डटे हुए दिखाई दिए।जहां उन्होंने आम लोगों से आवाहन कर सरकार के लगातार बढ़ाए जा रहे पेट्रोलियम दामों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया उनकी क्रांतिकारी छवि को देखकर आम लोग भी हस्ताक्षर अभियान में शामिल होते दिखाई दिए।जानकारी देते हुए झा ने बताया अब यह मामला पेट्रोलियम पदार्थों की तरह ही बहुत ही ज्यादा ज्वलनशील होता जा रहा है क्यूंकि 1 महीने के अंदर सरकार ने 60 बार कीमतों को बढ़ाया है जिससे आम लोगों की कमर टूट रही है।
Exploring world