सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 20, गुमटी बस्ती चूना भट्ठा के लोग सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां इन्होंने जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपकर खाता संख्या 48 प्लॉट संख्या 1424 के कुछ अंश को गलत तरीके से महालक्ष्मी देवी द्वारा जमाबंदी कराकर मालगुजारी कटवा लेने का आरोप लगाया. बस्तीवासियों ने बताया, कि इस भूखंड पर नगर निगम या सरकार द्वारा पूर्व में भी विकास के कार्य के लिए सामुदायिक शौचालय और नाले का प्रस्ताव आया था, लेकिन अवैध रूप से जमाबंदी कराने वाले लोगों ने विकास के कार्य में रुकावट पैदा कर काम बंद करवा दिया वर्तमान में इस प्लॉट पर पीसीसी रोड नगर निगम द्वारा बनाया जाना है, लेकिन पुनः स्थानीय निवासी धनंजय कुमार झा द्वारा काम रुकवा दिया गया है. उन्होंने बताया, कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में इतनी बड़ी सरकारी भूमि नहीं है. इसलिए इस भूखंड का उच्च स्तरीय जांच कर सरकार द्वारा प्रस्तावित सरकारी योजना जैसे सामुदायिक भवन, कौशल विकास केंद्र या अन्य कोई भी योजना इस भूखंड पर दिए जाने की मांग की.
Exploring world