1974 में जेपी आंदोलन के दौरान जमशेदपुर के तीन छात्रों ने अपनी शहादत दी थी. पिछले 22 सालों से शहर के तीन छात्र प्रणव मुखर्जी, मो खुर्शीद और राजीव रंजन को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है और उनकी याद में शहीद स्मारक बनाने की मांग उठायी जा रही है. इसको लेकर शाहिद स्मारक निर्माण समिति और जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा द्वारा लगातार मांग उठायी जाती रही है. मौके पर मौजूद संजीव आचार्य ने बताया, कि शहर के कई नेता जेपी आंदोलन के नाम पर सत्ता का सुख भोगा, मगर किसी ने भी शहीदों के स्मारक के लिए प्रयास नही किया. कई बार प्रशासन, सरकार और टाटा स्टील प्रबंधन से भी बात की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा. उन्होंने कहा, कि छात्र उनके बलिदान को जाया नही जाने देंगे वे आखिरी दम तक उनके लिए मांग करते रहेंगे.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन