जमशेदपुर पुलिस ने बीते 15 जुलाई को एमजीएम थाना अंतर्गत हिल व्यू कॉलोनी के समीप सुकुमार प्रधान के घर के पास हुए फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से एक बिना नंबर वाली पल्सर मोटरसाइकिल और घटनास्थल से बरामद खोखा जप्त किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम कृष्णा कुमार उर्फ सोनू और रोहित कुमार उर्फ ललन यादव बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया, कि दोनों ने जेल में बंद विकास तिवारी के नाम पर रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया, कि दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. उन्होंने बताया, कि सुकुमार को कभी कहीं से धमकी भरा फोन नहीं आया था, उन्होंने इस मामले में और भी अपराधियों के होने की संभावना जताई है. जिनकी तलाश में छापेमारी किए जाने की बात उन्होंने कही. एसएसपी ने बताया, कि घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराध कर्मी हाईवे की तरफ भाग गए थे. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के चेहरे और मोटरसाइकिल का नंबर स्पष्ट नहीं होने के बाद भी एमजीएम पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है.
Exploring world