जमशेदपुर के टेल्को स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालन हरपाल सिंह थापर की शनिवार तड़के घाघीडीह केंद्रीय करा में मौत हो गयी.इधर मौत के बाद परिजनों ने एमजीएम अस्पताल पहुंच जेल प्रशासन पर मामले में गुमराह करने और हरपाल सिंह की बीमारी छिपाने का आरोप लगाया. हरपाल सिंह के परिजनों ने बताया की हरपाल सिंह मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट प्रकरण में पूरी तरह बेगुनाह थे उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है जिन बच्चियों को अपने बच्चों की तरह पाला उन्हीं बच्चियों ने उन पर घृणित आरोप लगाया जिससे वह सदमे में थे लेकिन जेल मैनुअल के के तहत परिजनों को उनकी बीमारी की जानकारी नहीं दी गई शनिवार सुबह 8:00 बजे उनके वकील द्वारा उनके मौत की जानकारी दी गई वही हरपाल सिंह की बहन ने भी अपने भाई को बेगुनाह बताया गौरतलब है कि मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट की दो नाबालिग युवतियों ने संचालक हरपाल सिंह और सीडब्ल्यूसी की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की एवं अन्य पर यौन शोषण के लिए दबाव बनाने और प्रेरित करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए मामले से जुड़े चार आरोपियों गिरफ्तार कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हालांकि हरपाल सिंह की मौत कैसे हुई अभी यह रहस्य बनी हुई है.
Exploring world