सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर पावर ग्रिड के समीप 13 जुलाई को रेलवे के ठेकेदार जितेंद्र सिंह के चालक रवि शर्मा से मारपीट कर सफारी स्ट्रोम गाड़ी संख्या JH05A 5000 जबरन कब्जा करने और गाड़ी में रखे 1.70 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ठेकेदार के चालक रवि शर्मा ने गम्हरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया है, कि 13 जुलाई को जमशेदपुर निवासी जितेंद्र सिंह जो रेलवे के ठेकेदार हैं. उनकी गाड़ी में रेलवे के इंजीनियर प्रिंस सिंह को लेकर सिनी जा रहे थे. इसी बीच पावर ग्रिड के समीप मोटरसाइकिल पर सवार 10- 12 युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया. इस दौरान एक और गाड़ी में कुछ लोगों को सवार होने का जिक्र शिकायत में दर्ज किया गया है. चालक के अनुसार सभी युवक उसके साथ मारपीट कर गाड़ी जप्त कर अपने साथ ले गए. गाड़ी में लेबर पेमेंट के 1.70 लाख रुपए एवं अन्य जरूरी कागजात होने का जिक्र किया है. बताया जा रहा है, कि गाड़ी यूनियन बैंक के मैनेजर की मौजूदगी में रिकवरी एजेंसी के गुंडा पार्टी द्वारा लूटा गया है. जबकि गाड़ी के मालिक के अनुसार उनका कोई बकाया नहीं है. मार्च 2021 में ही गाड़ी का सेटलमेंट हो चुका है. जिसकी सभी प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है. वहीं गम्हरिया थाना पुलिस ने चालक की शिकायत पर कांड संख्या 70/ 21 के तहत धारा 342/ 323/379/ 504/ 34 के तहत मामला दर्ज कराते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है.
Exploring world