सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय सभागार में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के पहले तिमाही की राजस्व संग्रह को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने किया. इस दौरान वित्तीय वर्ष 21- 22 के पहले तिमाही में 94 फ़ीसदी राजस्व संग्रह होने पर अपर नगर आयुक्त ने संतुष्टि जताई. साथ ही टैक्स कलेक्शन एजेंसी स्पैरो टेक को यह गति बरकरार रखने का निर्देश दिया गया. जानकारी देते हुए बताया गया, कि वित्तीय वर्ष 2021- 22 के पहले तिमाही में 1 करोड़ 8 लाख रुपए का राजस्व होल्डिंग टैक्स से प्राप्त हुआ है. हालांकि लक्ष्य 1 करोड़ 22 लाख का है. इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वही ट्रेड लाइसेंस को लेकर एजेंसी को युद्ध स्तर पर ट्रेड लाइसेंस बनाने का निर्देश दिया गया. बताया गया, कि इस तिमाही में केवल 249 ट्रेड लाइसेंस ही निर्गत हुआ है. वहीं पानी कनेक्शन के लिए नियमावली के अनुरूप अब उपभोक्ताओं को वाटर मीटर का मेमो दिखाने के उपरांत ही नए कनेक्शन दिया जाना है. जिसे कड़ाई से पालन करने का निर्देश अपर नगर आयुक्त ने नोडल पदाधिकारी देवाशीष प्रधान को दिया. बताया गया, कि पुराने 8 हजार उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द मीटर लगाने के लिए नोटिस निर्गत किया जाएगा, अन्यथा नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा. अपर नगर आयुक्त ने पीएमसी चॉइस कंसलटेंसी को सारे अपार्टमेंट का सर्वे कर शत-प्रतिशत होल्डिंग कर के दायरे में लाने का निर्देश दिया. जबकि पुराने 50 बड़े बकायेदारों को नगर निगम अब अंतिम नोटिस जारी करने की तैयारी में जुट गई है. बैठक में नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान स्पेरो टेक के एरिया मैनेजर मनोज रवानी, चॉइस कंसलटेंसी के निकेत कुमार, टैक्स कलेक्टर शशि शेखर एवं रविंद्र राम मौजूद रहे.
Exploring world