सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 29 के महावीर नगर में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्री श्री 1008 पंचमुखी हनुमान एवं शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ मंगलवार से कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. इधर बुधवार को शिव परिवार के साथ पंचमुखी हनुमान रंग बिरंगी झांकियों के बीच नगर भ्रमण पर निकले. इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. मगर भ्रमण के दौरान आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह कांग्रेसी नेता योगेंद्र शर्मा, भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह, गणेश महाली, सतीश शर्मा और दिवंगत पार्षद राजमणि देवी के पुत्र मनमोहन सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की. विदित हो कि वार्ड 29 के महावीर नगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर की आधारशिला दिवंगत पार्षद स्वर्गीय राजमणि देवी ने रखी थी. उनके अकाल मृत्यु के बाद से यहां पंचमुखी हनुमान का स्थापना नहीं हो सका था. बीते एक साल से कोरोना महामारी के कारण क्षेत्र के लोग चाह कर भी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ नहीं कर पा रहे थे. इधर कोरोना महामारी के दूसरे लहर का प्रकोप कम होते ही बस्ती वासियों ने पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ अनुष्ठान शुरू कर दिया है. इसको लेकर पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया है. उधर दिवंगत पार्षद के पुत्र मनमोहन सिंह राजपूत ने वार्ड के लोगों को प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया और खुद भी महायज्ञ को सफल बनाने में जुटे रहे.
Exploring world