झारखंड के आर्थिक राजधानी जमशेदपुर के बिष्टुपुर में स्थित है ऐतिहासिक जुबिली पार्क. यहां न केवल जमशेदपुर या झारखंड, बल्कि बिहार, बंगाल और उड़ीसा के भी सैलानी पहुंचते हैं और यहां के खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाते हैं.
ऐसे में जमशेदपुर के बीचो- बीच बसा जुबिली पार्क मोदी पार्क अभी भी बंद है.
मतलब कहीं ना कहीं राज्य सरकार के आदेशों को इनके प्रबंधक ठेंगा दिखा रहे हैं. वैसे टाटा स्टील के जिम्मे इन दोनों पार्कों का प्रबंधन है. ऐसे में मॉर्निंग वॉकरों ने पिछले दिनों जुबिली पार्क गेट पर प्रदर्शन भी किया था और जिला प्रशासन से इसे खुलवाने की गुहार भी लगाई थी. बावजूद इसके दोनों पार्क अबतक नहीं खुले हैं. इधर लोगों की उम्मीद अब सरकार से बंध गयी है. लोगों ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा है, कि आखिर राज्य सरकार का आदेश आने के बाद भी पार्क नहीं खोलना टाटा स्टील और जिला प्रशासन की मनमानी नहीं ! इधर मॉर्निंग वॉक करने पहुंच रहे लोगों का कहना है कि यह दुखद है. जिला प्रशासन और टाटा प्रबंधन को सोचना चाहिए. कि शहर के बीच एकमात्र जुबिली पार्क है. यहां मॉर्निंग वॉकर और सैलानी घूमने फिरने आते हैं पिछले 2 साल से पार्क बंद है. आपको बता दें जुबिली पार्क के अंदर एम्यूज़मेंट पार्क है. साथ ही एक ज़ू भी है. पार्क में काम करने वाले स्टाफ की माली हालत काफी खराब है. साथी ज़ू में काम करने वाले लोगों की भी स्थिति खराब हो चुकी है. पिछले साल से कोरोना के कारण देश समेत राज्य के सभी पार्क बंद किए गए थे. तब से लेकर अब तक जुबिली पार्क और मोदी पार्क बंद हैं. ऐसे में शहर के लोगों का कहना है, कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द दोनों पार्कों को खुलवाए ताकि रोजगार के साथ लोगों को मॉर्निंग वॉक और मनोरंजन के साधन उपलब्ध हो सके. बहरहाल अब यह देखना है जिला प्रशासन और टाटा स्टील प्रबंधन कब तक शहर के दोनों पार्कों को खुलवाता है.
Exploring world