सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 29 के महावीर नगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्री श्री 1008 पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ मंगलवार से कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है. जो 15 जुलाई शुक्रवार को महा भंडारा के साथ संपन्न होगा.
मंगलवार को क्षेत्र की महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ खरकई नदी से पवित्र जल लेकर कलश यात्रा के माध्यम से मंदिर प्रांगण तक पहुंची इस दौरान महिलाओं में उत्साहत देखा गया. महिलाएं जयकारा लगाते कलश के मंदिर पहुंची. इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक महावीर नगर के लोग भक्ति रस में गोते लगाने की तैयारी में जुट गए हैं. बताया जाता है कि वार्ड 29 के महावीर नगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर की आधारशिला दिवंगत पार्षद स्वर्गीय राजमणि देवी ने रखी थी.
उनके अकाल मृत्यु के बाद से यहां पंचमुखी हनुमान का स्थापना नहीं हो सका था. बीते एक साल से कोरोना महामारी के कारण क्षेत्र के लोग चाह कर भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह नहीं कर पा रहे थे. इधर कोरोना महामारी के दूसरे लहर का प्रकोप कम होते ही बस्ती वासियों ने पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ अनुष्ठान शुरू कर दिया है. इसको लेकर पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया है. उधर क्षेत्र के लोगों की हौसला अफजाई करने खुद आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित उर्फ बॉबी सिंह महावीर नगर पहुंचे.
हालांकि इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न कराने की अपील की. इस दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. उधर दिवंगत पार्षद के पुत्र मनमोहन सिंह राजपूत ने वार्ड के लोगों को प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया और खुद भी महायज्ञ को सफल बनाने में जुटे रहे.