सरायकेला खरसावां पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ जिले में चल रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां जिले के एसपी को मिले गुप्त सूचना के पर जिला बल, सीआरपीएफ, बीडीडीएस टीम, जैप, सैट और झारखंड जगुआर ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाकर कुचाई थाना अंतर्गत तरम्बा- पतराडीह के बीच से 50 किलोग्राम के तीन पाईप बम बरामद किया. जिसे बम निरोधक दस्ते के सहयोग से सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया.
एसपी आनंद प्रकाश ने इस अभियान में शामिल सभी पदाधिकारियों एवं जवानों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. उन्होंने बताया, कि सुरक्षाबलों को टारगेट कर बम प्लांट किया गया था, लेकिन जिले के पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने बताया अगर नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते और बम विस्फोट कर गया होता, तो बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता. वहीं एसपी ने आगे भी यह अभियान जारी रहने की बात कही आपको याद दिला दें कि इसी क्षेत्र में 2 साल पूर्व नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों की गाड़ी उड़ाई थी. जिसमें कई जवान घायल हुए थे. फिलहाल पुलिस एवं सुरक्षा बलों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.
Exploring world