झारखंड सरकार की ओर से ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पशुपालन विभाग की ओर से मंगलवार को जमशेदपुर प्रखंड के केरूआडूंगरी पंचायत के 17 लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण किया गया. इस मौके पर पोटका विधायक संजीव सरदार मौजूद रहे. विधायक संजीव सरदार ने झारखंड सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया, कि ऐसे योजनाओं से ग्रामीण युवाओं को जोड़ने पर ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा और उनका पलायन भी रुकेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन