सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ एक और सफलता हाथ लगी है. आपको बता दें, कि बीते 2 फरवरी को आदित्यपुर रोड नंबर 21 निवासी मदन कुमार के चोरी गए मोटरसाइकिल की शिकायत पर एक टीम का गठन किया गया था. जहां टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 फरवरी को रमेश तिवारी और सूरज कुमार नामक युवक को चुराए गए मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. टीम द्वारा मामले की जांच के क्रम में गिरोह के मास्टरमाइंड रमेश भगत और उसके सहयोगी गोविंद धीवर के भी शामिल होने की जानकारी मिली. जिसके बाद टीम ने मामले का उद्भेदन करते हुए मंगलवार को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से चुराए गए तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं. तीन में से एक हीरो स्प्लेंडर प्रो और दो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बताए जा रहे हैं. इनमें से एक बिना नम्बर का है. थाना एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि इनमें से दो मोटरसाइकिल गिरोह के सरगना रमेश भगत के घर से जबकि एक उसके सहयोगी गोविंद धीवर के घर से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया, कि इस गिरोह का काम मोटरसाइकिल चोरी करना और उसे बेचना है. फिलहाल आदित्यपुर पुलिस के लिए इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है. हालांकि हाल के दिनों में आदित्यपुर में बाइक चोरी की घटना में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है.
Exploring world