मानगो और जुगसलाई में निकाय चुनाव होने हैं. झारखंड सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इधर मानगो नगर निगम चुनाव को असंवैधानिक करार देते हुए बालीगुमा ग्राम सभा के सदस्यों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार से मानगो नगर निगम चुनाव को रद्द करने हुए यहां पंचायती राज बहाल करने की मांग उठायी. इन्होंने पूरे मानगो क्षेत्र को पांचवी अनुसूची क्षेत्र बताते हुए यहां बसे लोगों को तीसरे मत का अधिकार देने के सरकार के फैसले को गलत बताया. इन्होंने पूरे मानगो क्षेत्र में आदिवासी स्वशासन व्यवस्था लागू किए जाने की मांग की. आदिवासी नेता डेमका सोय ने राजनीति हित को भूल सभी राज्य सरकार से पूरे मानगो क्षेत्र के जमीन का सर्वे कराकर आदिवासियों के जमीन वापस दिलाने और नगर निगम चुनाव रद्द करने की मांग की है.
Exploring world