राज्य के स्वास्थ सचिव अरुण सिंह सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. और स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर और यहां के संसाधनों का जायजा लिया. गौरतलब है, कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के तीसरे लहर के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर राज्य के सारे अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर का जायजा लिया जा रहा है, ताकि संभावित महामारी के तीसरे लहर से आम लोगों को सुरक्षित किया जा सके.
इस दौरान जिले के उपायुक्त सूरज कुमार, अस्पताल के अधीक्षक, उपाधीक्षक एवं जुस्को के पदाधिकारी कैप्टन धनंजय मिश्रा भी मौजूद रहे. इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल में कई खामियां पायीं और लापरवाही के मामले में दो सीनियर डॉक्टरों को शो कॉज किया. सचिव ने सरकार की ओर से अस्पताल को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होने की बात कही.
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों में मरीजों के इलाज के लिए इक्षाशक्ति जरूरी है. उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मियों को संसाधनों के साथ काम करने की नसीहत दी. साथ ही जल्द ही दुबारा अस्पताल का दौरा करने की बात कही. वहीं जुस्को को अस्पताल का नियंत्रण देने के सवाल पर सचिव ने बताया, कि सरकारी प्रक्रिया के तहत जो नियम होंगे उसी के तहत निर्णय लिया जाएगा. कर्मियों को वेतन के सवाल पर उन्होंने बताया, कि सभी को वेतन तय समय पर दिया जा रहा है.
Exploring world