सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जिले के उपायुक्त के निर्देशों का असर दिखने लगा है. गौरतलब है, कि सीवरेज ड्रेनेज और जलापूर्ति परियोजना को लेकर पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में एजेंसी द्वारा खोदे गए गड्ढों के कारण बदहाल हो चुके सड़कों में जगह-जगह जल जमाव होने से पूरा नगर निगम क्षेत्र नरक में तब्दील होता जा रहा था. इसको लेकर राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने जिले के उपायुक्त को नगर निगम क्षेत्र में चल रहे कार्यों की निगरानी और जांच का जिम्मा सौंपा था. जिले के उपायुक्त को कमान मिलते ही निगम क्षेत्र में काम करा रहे एजेंसी सक्रिय हो गए. और लगातार एजेंसी द्वारा युद्ध स्तर पर सड़कों पर खोदे गए गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है. उधर आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक से लेकर थाना तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क अस्पताल के समीप काफी बदहाल हो चुकी थी. इसको लेकर पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस के युवा इकाई के अध्यक्ष बाबू तांती उर्फ विशेष कुमार द्वारा आदित्यपुर नगर निगम के अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त कराए जाने की मांग की गई थी. सोमवार को नगर निगम की ओर से यहां सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है. इसको लेकर बाबू तांती ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा इससे अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों एवं आम लोगों को भी काफी राहत मिलेगी.
Exploring world