आज भगवान जगन्नाथ स्वस्थ्य होकर रथ पर सवार होकर भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण करते हुए मौसी बाड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे। वैसे तो हर साल प्रभु के रथ यात्रा में देशभर में लाखों श्रद्धालु शिरकत करते हैं, लेकिन पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा पर ग्रहण लग गया है. हालांकि इस दौरान धार्मिक स्थलों एवं प्रभु जगन्नाथ पर आस्था रखनेवाले श्रद्धालु परंपरा का निर्वहन करते हुए रथ यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. जमशेदपुर में भी वैदिक रीति रिवाजों का निर्वहन करते हुए भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा की तैयारी चल रही है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंदिरों के आयोजकों द्वारा रस्म अदायगी की जा रही है. आम श्रद्धालुओं को इस अनुष्ठान से अलग रखा गया है. जमशेदपुर के केबुल टाउन स्थित इस्कॉन मंदिर में भी सादगी पूर्वक रथ यात्रा का आयोजन किया गया है. जहां मंदिर के आयोजकों द्वारा मंदिर प्रांगण में ही प्रभु को रथ पर भ्रमण कराया जाएगा.
Exploring world