जमशेदपुर में चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. खासकर कदमा थाना क्षेत्र में चोरों के आतंक से लोग बेहाल हैं. बीते एक पखवाड़े के भीतर यहां चोरी की घटनाओं ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. बीती रात एक बार फिर से चोरों ने शहर के प्राचीन मंदिरों में से एक रंकिणी मंदिर में हाथ साफ किया और यहां के दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे दान के पैसे ले उड़े. पिछले दिनों रामनगर स्थित भुवनेश्वरी काली मंदिर के गुंबद चोरी का मामला अभी सुलझा नहीं है, कि चोरों ने एक और मंदिर में अपना हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. इसके अलावा क्षेत्र के कई बस्तियों में भी चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
Exploring world