आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में गेल गैस इंडिया द्वारा बिछाई जा रही पाइप लाइन का पेटी कॉन्ट्रैक्टर मो. सुफियान आरिफ ने धोखाधड़ी करते हुए गेल गैस इंडिया मुम्बई के वास्तविक कॉन्ट्रैक्टर श्री मारुति इंफ्राटेक इंजीनियरिंग का करीब 10 लाख रुपए का सामान व मजदूरों का 1.20 लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गया है.
इसको लेकर कॉन्ट्रैक्टर के एमडी अमित त्रिवेदी ने आदित्यपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कॉन्ट्रैक्टर ने बताया, कि उसने बिहार निवासी मो. आरिफ को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर 80 रुपए प्रति फ़ीट काम सौंपा था. उसका अभी नगर निगम क्षेत्र के छह वार्ड में काम चल रहा था. 3 महीने काम करने के बाद आरिफ अचानक साइड से करीब 10 लाख रुपए का सामान व मजदूरों के पेमेंट के लिए उसके अकाउंट में भेजे गए 1.20 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है. उसका फोन भी बंद है. ऐसी परिस्थिति में हमें बाहर से कॉन्ट्रैक्टर बुलाकर कार्य को जारी रखना पड़ रहा है.