जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लाल बाबा फाउंड्री के समीप मुख्य मार्ग का बुरा हाल है.
विज्ञापन
जहां आए दिन लोग जलजमाव के कारण दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. अब तक दर्जनों लोग यहां दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं, बावजूद इसके जिला प्रशासन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई करती नजर नहीं आ रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार जिले के उपायुक्त को इस समस्या से अवगत कराया गया है, फिर भी अब तक इस सड़क को दुरुस्त नहीं कराया गया है. बताया जा रहा है, कि हल्की बारिश होने पर गड्ढे में तब्दील हो चुके इस सड़क पर जलजमाव हो जाती है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब इस समस्या से निदान दिलाए जाने की मांग की है.
Exploring world
विज्ञापन