कोल्हान के निवर्तमान डीआईजी राजीव रंजन सिंह पदभार छोड़ने से पूर्व जमशेदपुर पहुंचे. जहां जिला पुलिस मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुए श्री सिंह ने कोल्हान में बिताए अपने 14 महीने के कार्यकाल को संतोषजनक बताया और कहा कोविड महामारी के बावजूद तीनों जिलों की पुलिस ने उन्हें भरपूर सहयोग किया और अपराध और कोरोना दोनों पर मजबूती से नियंत्रण किया. पिछले दिनों ब्राउन शुगर, ड्रग्स और गांजा के कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर बने टास्क फोर्स द्वारा बेहतर तरीके से अपना काम करने की बात उन्होंने कही. उन्होंने बताया, कि टास्क फोर्स द्वारा इतने कम समय में 5 किलो गांजा और 142 पुड़िया ब्राउन शुगर जप्त किया गया है. जमशेदपुर में 15 तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है. उन्होंने टास्क फोर्स के पदाधिकारियों को डीआईजी ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने किसी भी अभियान को संचालित करने में आम लोगों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए आम लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की, ताकि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में सहूलियत मिले. वहीं पंजाब से गिरफ्तार कर जमशेदपुर लाए गए कुख्यात अपराधी कर्मी हरीश दुबे की गिरफ्तारी को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया और पूरे टीम को सम्मानित किया. हालांकि अपने अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीआईजी थोड़े भावुक नजर आए.
Exploring world