तिरुलडीह मंगलवार को झामुमो कुकडु प्रखंड कमिटी ने जिला उपाध्यक्ष शक्ति पदो महतो के आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन पीसी में शक्ति पदों महतो ने कहा, कि बीते दिन आजसू द्वारा ईचागढ़ के विधायक सबिता महतो एवम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया जो बिल्कुल गलत है. विधायक सबिता महतो कीलोकप्रियता को देखते हुए आजसू द्वारा ऐसी ओछी हरकत शोभा नही देती. उन्होंने बताया कि हरेलाल महतो की गिरफ्तारी में बेवजह सबिता महतो के नाम को बदनाम किया जा रहा है. झमुमो प्रखंड कमिटी ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर ऐसी ओछी हरकत आजसू करेगी तो झामुमो चुप नही बैठेगी. मौके पर प्रखंड सचिव नावकिशोर हांसदा, झमुमो प्रखंड उपाध्यक्ष युधिष्ठिर माझी आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन