टाटानगर रेल पुलिस और जीआरपी ने अवैध रूप से बैग में भरकर ले जा रहे शराब के खेप को पकड़ा है. जानकारी देते हुए रेल पुलिस की ओर से बताया गया, कि स्टेशन में प्रवेश से पहले यात्रियों के सामानों की चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल द्वारा लोगों का सामान जांच किया जा रहा था. इसी क्रम में एक बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जिसका कीमत लगभग 30 से 40 हजार रुपए के आसपास बताया जा रहा है. रेल पुलिस द्वारा बताया गया, कि काफी खोजबीन करने के बाद भी बैग का दावा किसी यात्री द्वारा नहीं किया गया. जिसके बाद आबकारी विभाग को सूचना दे दी गई.
आशंका जताई जा रही है, कि शराब से भरा बैग बिहार ले जाया जा रहा था. क्योंकि जिस वक्त यह जब्ती हुई उस वक्त हावड़ा- मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, पुरी- हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस और राउरकेला- दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस का समय था. चूंकि बिहार में शराबबंदी है, इसलिए इसकी संभावना अधिक जताई जा रही है. कि यह शराब बिहार ही ले जाया जा रहा था. फिलहाल रेल पुलिस और जीआरपी बैग के मालिक की तलाश में जुट गई है.
Exploring world