आजसू के केंद्रीय कमेटी सदस्य और नीमडीह पुलिस पर हमला कराने के आरोपी हरलाल महतो को पश्चिम बंगाल के दीघा से गिरफ्तार सरायकेला पुलिस शनिवार को सरायकेला पहुंची जहां मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आपको याद दिला दें कि बीते दिनों नीमडीह थाना क्षेत्र में कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन कर बगैर अनुमति के एक धार्मिक अनुष्ठान के लिए आजसू नेता द्वारा फंडिंग किया गया था. जहां मजमा लगने की सूचना पर पहुंची नीमडीह पुलिस पार्टी पर भीड़ ने हमला कर दिया था और घेरकर पिटायी कर डाली थी. जिसमें थानेदार सहित कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आयीं थी. जहां अनुसंधान के क्रम में उक्त अनुष्ठान के लिए आजसू नेता द्वारा फंडिंग करने और भीड़ को उकसाने की पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही थी. वहीं पुलिसिया दबिश देख आजसू नेता हरेलाल महतो ने जिला छोड़ दिया था और सिम बदल बदलकर अपना लोकेशन बदल रहे थे. अंततः सरायकेला पुलिस ने उन्हें पश्चिम बंगाल के दीघा से गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इधर मेडिकल के लिए लाए जाने के क्रम में हरेलाल के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. फिलहाल सरायकेला पुलिस की ओर से पुष्टि किए जाने का इंतजार है. गौरतब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में श्री महतो ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से आजसू के टिकट पर चुनाव लड़े थे. हालांकि वे चुनाव हार गए थे.
Exploring world