सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 20 स्थित आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचनेवाली मुख्य सड़क पर केडिया पेट्रोल पंप और आदित्यपुर थाना के बीच सड़क अधूरा रहने के कारण जलजमाव हो रहा है. जिससे बाईक और स्कूटी सवार आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. वहीं अस्पताल में 24 घंटा प्रसव की सुविधा रहने के कारण प्रसव पीड़ा से पीड़ित गर्भवती महिलाओं का आना- जाना लगा रहता है, जिससे कभी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. इसको लेकर आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व मेयर प्रत्याशी सह तृणमूल कांग्रेस के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशेष कुमार तांती उर्फ बाबू तांती ने आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए उक्त सड़क को अविलंब दुरुस्त कराए जाने की मांग की है. सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया, कि उक्त सड़क पर जलजमाव रहने के कारण लोगों को रास्ते का अनुमान नहीं लग पाता जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. ऐसे में अगर जल्द ही इस सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया, तो आने वाले दिनों में एक बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि हाल में ही आदित्यपुर नगर निगम की ओर से शेर- ए- पंजाब सतपथी होटल से लेकर अस्पताल और स्वर्णरेखा भवन के पीछे होते हुए आदित्यपुर कॉलोनी जानेवाले मुख्य मार्ग तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है. बीच में गड्ढा नुमा सड़क क्यों छोड़ दिया गया है, यह समझ से परे है.
Exploring world