सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र स्थित आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 31 में इन दिनों चोरी की घटनाओं में इजाफा हो गया है. बताया जा रहा है, कि नशे की लत के चलते युवा प्रतिदिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बताया जाता है कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 31 में नए जलापूर्ति योजना के तहत लगाए गए पाइप लाइन में पीतल के नलों को चोरों द्वारा प्रतिदिन चोरी किया जा रहा है. इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में भी लगे सभी नल को चोरों द्वारा चुरा लिया गया है. स्थानीय पार्षद के अनुसार वार्ड 31 में बने पार्क के चारदीवारी के भीतर असामाजिक तत्वों का प्रतिदिन अड्डा लगता है. जहां भटके युवा ब्राउन शुगर और नशे का सेवन कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वार्ड के लोगों के अनुसार चोर पार्क में अंधेरे का फायदा उठाते हुए ब्राउन शुगर सेवन करते हैं जिससे यहां युवाओ का जमावड़ा लगा रहता है. जो क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं. इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद ने आरआईटी थाना में भी शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. पार्षद ने क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है, ताकि चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. वही इस संबंध में आरआईटी थाना प्रभारी श्री निवास सिंह ने बताया, कि उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. जबकि क्षेत्र में गस्ती नियमित रूप से की जा रही है. अब तक किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने से उन्होंने इनकार किया.
Exploring world