सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी में आम रास्ता विवाद को लेकर विहिप नेता मंटू दुबे और भाजपा नेता किशन प्रधान के परिवारवालों के बीच गुरुवार की सुबह गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है.
विहिप नेता के भाई प्रेम निधि दुबे ने आदित्यपुर थाने में भाजपा नेता किशन प्रधान, उनके पिता सहदेव प्रधान एवं एक अन्य व्यक्ति अजय प्रताप सिंह के विरुद्ध गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है. इतना ही नहीं आम रास्ता विवाद में ब्रह्मकुमारी आश्रम गम्हरिया सेंटर की पूनम बहन ने भी भाजपा नेता, उनके पिता व अजय प्रताप सिंह पर गाली गलौज करने, अभद्र व्यवहार करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत वाद में प्रेम निधि दुबे ने कहा है, कि 2015 में तत्कालीन अनुमंडलाधिकारी ने इसी रास्ते के विवाद में आम रास्ता को सार्वजनिक उपभोग करने का फैसला सुनाया है, लेकिन भाजपा नेता व उनके पड़ोसी अजय प्रताप द्वारा बार बार विवाद पैदा किया जाता है और रास्ता घेर लेने का प्रयास किया जाता है. इधर भाजपा नेता व उनके पड़ोसी द्वारा भी थाना में काउंटर शिकायत दर्ज कराई गई है. थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो ने लिखित शिकायत के आलोक में पुलिस पदाधिकारियों को जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. उधर भाजपा नेता किशन प्रधान ने बताया कि मुख्य रूप से झगड़ा आम रास्ता में नाली बहाने को लेकर है. जिसमें मंटू दुबे के परिवार वाले का अजय प्रताप सिंह के परिवार वालों के साथ चल रहा है. मैं केवल वहां अजय के पक्ष से बोलने गया था. चूंकि उसके घर के नाली का पानी दुबे परिवार के द्वारा बहाने नहीं दिया जा रहा है. आज दोनों पक्षों में धक्का- मुक्की और गाली गलौज हुआ है. जिसमें दुबे परिवार के द्वारा मेरा व मेरे पिताजी नाम थाने में शिकायत की गई है.
Exploring world