जमशेदपुर से दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आ रही है. जहां 51 वर्षीय टाटा स्टील कर्मी प्रीतपाल सिंह सैनी ने अपनी 21 वर्षीय बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. प्राप्त सूचना के अनुसार आत्महत्या से पूर्व मृतक ने एक सुसाइडल नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपनी और अपनी बेटी के आत्महत्या के पीछे अपने सगे भाई परमजीत सिंह सैनी को जिम्मेवार ठहराया है.
उधर घटना की सूचना मिलते ही रेल और जिला पुलिस मौके पर पहुंच दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के समीप की बताई जा रही है. बताया जाता है, कि घटना से पूर्व दोनों पिता- पुत्री को रेलवे फाटक के समीप घूमते देखा गया था. घटना बुधवार शाम के लगभग 6:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना से पूर्व प्रितपाल सिंह रेलवे फाटक के समीप बैठ कर सुसाइडल नोट लिख रहे थे. इस दौरान अपने भाई परमजीत सिंह सैनी की तस्वीर को लोगों को दिखाते हुए यह कहते सुना गया, कि उसका भाई हत्यारा है. उधर मामले की जानकारी मिलते ही सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे मृतक के बिष्टुपुर स्थित आवास पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने मृतक के परिवार के साथ सीजीपीए को खड़ा होने की बात कही. बताया जाता है कि मृतक की पत्नी ने अपने जेठ यानी परमजीत सिंह सैनी द्वारा बीते एक साल से ज़बरन यौन शोषण किए जाने के कारण परेशान थी. और 16 दिसंबर 2020 को जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बिष्टुपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन बिष्टुपुर थाना पुलिस द्वारा मृतक के भाई को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया था. उधर मृतक के भाई द्वारा जबरन केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था. इसके अलावा फोन पर धमकियां भी दिलाई जा रही थी. जिससे तंग आकर पप्रीतपाल सिंह सैनी ने अपनी बेटी को साथ लेकर जुगसलाई रेलवे फाटक पहुंच गए. जहां उन्होंने अपनी 21 वर्षीय बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. वैसे यह आत्महत्या है या हत्या. क्या इसके लिए बिष्टुपुर थाना पुलिस भी दोषी है ऐसे कई सवाल लोगों के जेहन में कौंध रहे हैं. आखिर किन परिस्थितियों में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया. यह भी एक बड़ा और अहम सवाल है. बहराल मृतक की पत्नी ने अपने जेठ, जेठानी और उनके बेटे पर अपने पति और बेटी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने संबंधी एक और मामला बिष्टुपुर थाने में दर्ज कराई है.
Exploring world