जमशेदपुर में एक बार फिर से बेखौफ अपराध कर्मियों ने खूनी तांडव खेला है. जहां दिनदहाड़े उलीडीह थाना अंतर्गत सुभाष कॉलोनी के समीप डेविड नामक अपराध कर्मी ने अंकित कश्यप नामक युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में युवक को एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक कालिका नगर का रहने वाला बताया जाता है, जबकि अपराधी डेविड संकोसाई रोड नंबर 5 का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है, कि मृतक अपने दोस्तों के साथ सुभाष कॉलोनी के समीप बातचीत कर रहा था इसी बीच डेविड नामक अपराधी वहां आया और उसे गोली मार दी. गोली युवक के कमर के पास लगी थी. आनन-फानन में युवक को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
Exploring world