सोमवार को उपायुक्त अरवा राजकमल कुचाई प्रखंड के अंतर्गत संचालित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुचाई के कोविड-19 सेंटर व वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया. मौके पर श्री राजकमल ने कहा, कि कुचाई सीएचसी की स्वास्थ व्यवस्था बेहतर ढ़ग से संचालित किया जा रहा है. अस्पताल के एमओसी डॉ शिवचरण हांसदा के बारे में काफी अच्छा सुना है. कोविड-19 के दौरान जब काफी खतरा महसुस हो रहा था, कम ऑक्सीजन लेवल के मरीजों को ठीक करके घर भेज दिया. यह बेहतर स्वास्थ व्यवस्था का उदाहरण है. जिले के स्वास्थ कर्मियों को इनसे अनुभव लेकर कार्य करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अस्पताल की कुछ आधारभूत संरचना की कमियों के बारे में जानकारी मिली है. उसके लिए जिला प्रशासन आवश्यक राशि उपलब्ध कराएगी. कोविड वार्ड भी देखा. ज्यादा मरीज नही है, परन्तु भविष्य को ध्यान में रखते हुए 7 ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया गया है.उन्होने कहा कि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंड़ा ने अपने निधि से राशि उपलब्ध कराया है. उक्त राशि से पाइपलाइन ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराया जाएगा. इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, डीआरडीए निर्देशक संदीप कुमार दोराईबुरू, कुचाई बीडीओ मलय कुमार, खरसावां बीडीओ मुकेश मछुवा, खरसावां सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी, एमओसी डॉ शिवचरण हांसदा, खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक, आमदा ओपी प्रभारी मो नौशाद आदि मौजूद रहे.
Exploring world