आज 25 जून है. देश में आपात काल के 46 साल पूरे हो गए हैं. आपको बता दें कि 25 जून 1975 को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के शाशनकाल में देश में इमरजेंसी लगी थी. भाजपा उस दिन को याद करते हुए आज के दिन विरोध दिवस के रूप में मना रही है. जमशेदपुर जिला भाजपा कार्यालय में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मीडिया से बात करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और कांग्रेस को देश में आपातकाल लगाने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के माथे पर आपातकाल का कलंक लगाने का आरोप लगाया. वहीं मैनहर्ट घोटाले में नाम आने पर सफाई देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि हर सरकारों ने मैनहर्ट मामले की जांच करायी है, वर्तमान सरकार भी हर तरह से जांच करा लें वे पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने अपने शासनकाल को भ्रष्टाचार मुक्त शासन बताया और कहा उनके कार्यकाल में राज्य विकास के पथ पर अग्रसर रहा.
Exploring world