सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित आनन्द भवन से बीते बुधवार की शाम चोरों ने कल्पनापुरी निवासी गौरव कुमार की स्कूटी संख्या JH 05AN 3105 चोरी हो गई. पीड़ित ने बताया कि आनन्द भवन के पहले तल्ले में उनका कार्यलय है. वे रोज़ की तरह अपनी स्कूटी भवन के कैमरे के सामने रखता था. बीती रात किसी ने उनकी स्कूटी उड़ा ली. जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भवन के मालिक को दिखाने को कहा तो भवन के मालिक अशोक कुमार ने कैमरे की तार चूहा के कुतरने की बात कही. विदित हो कि आए दिन इस बिल्डिंग में चोरी की घटना होती रहती है. कुछ दिन पूर्व उसी जगह से एक मीडिया कर्मी की गाड़ी भी चोरी करने की कोशिश की गई थी. चोरी कर पाने में असफल होने पर चोरों ने बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
इधर स्कूटी चोरी होने की लिखित शिकायत आदित्यपुर थाने में गुरुवार को कर दी गई है. जहां पुलिसिया तफ्तीश शुरू कर दी गयी है.
Exploring world