जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन द्वारा टाटा कंपनी प्रबंधन एवं जिला प्रसाशन पर धोखा करने का आरोप लगाते हुए 26 जून को कंपनी गेट पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई है. बात दें कि इनके द्वारा विगत 22 जून को ही चक्का जाम हड़ताल की घोषणा की गई थी, जिसके बाद प्रसाशन ने इन्हें मांग पूरा कराने का आश्वाशन दिया था, और इनके द्वारा चक्का जाम हड़ताल को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन फिर से इन्हें झूठे आश्वाशन के तहत धोखा मिला. इनके अनुसार कंपनी के कुछ पदाधिकारी चुनिंदा वेंडरों के साथ मिलकर इनका अधिकार छीन रहे हैं. जहां एक तरफ डीजल के दामों में बेतहासा बढ़ोतरी हुई है वहीं इनके भाड़े में बढ़ोतरी नही की जा रही है. गुरुवार को इन्होंने संवाददाता सम्मेलन कर कहा, कि अगर एक दिन के भीतर कंपनी प्रबंधन इनकी मांगों को नही मानती है तो 26 जून को टाटा कंपनी के गेटों को गाड़ियों से जाम किया जाएगा और वहीं पर वे आत्मदाह कर लेंगे.
Exploring world