जमशेदपुर के मानगो डिमना चौक से लेकर डिमना लेक तक सड़क जर्जर हो गया है. गुरुवार को क्षेत्र के पूर्व विधायक सह वर्तमान में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने इसका निरीक्षण किया. साथ ही जुस्को प्रबंधन से इसे दुरुस्त करने को लेकर वार्ता करने की बातें कही. विधायक सरयू राय के साथ इस दौरान भारतीय जनतंत्र मोर्चा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है, कि इस सड़क में काफी गड्ढे हो गए हैं, और डिमना आने- जाने के लिए यही मुख्य सड़क है. जिस कारण इस सड़क पर आवागमन काफी ज्यादा रहता है. इस सड़क का निरीक्षण करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा, कि उन्होंने फोन के माध्यम से जुस्को प्रबंधन के अधिकारी से बात करने की कोशिश की, लेकिन तत्काल बात नही हो सकी. उन्होंने कहा, कि वे इस विषय मे जुस्को प्रबंधन से बातचीत करेंगे और इसे दुरुस्त करवाएंगे. वहीं उन्होंने बातों- बातों में क्षेत्र के वर्तमान विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता एवं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि विगत डेढ़ वर्ष से मानगो का विकास रुक सा गया है. जिस प्रगति से मानगो का विकास पहले हो रहा था अब वो बंद हो गया है, और अब क्षेत्र की जनता को ही इसके लिए आगे आकर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखते हुए आवाज बुलंद करने की जरूरत है.
Exploring world