झारखंड सरकार द्वारा भारत सरकार के मोटर व्हीकल एक्ट को एडॉप्ट किए जाने के बाद राज्य में इसे सख्ती से लागू कराए जाने की कवायद शुरू हो गई है. बुधवार को कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने जिले के तमाम पुलिस पदधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए एमवी एक्ट अधिनियम 2019 का अनुपालन कराए जाने का निर्देश दिया है. डीआईजी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में देश में हर साल डेढ़ लाख से भी अधिक मौतें हो रहीं हैं, इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद एमवी एक्ट 1988 में संशोधन करते हुए 202, 206 और 207 में सख्ती बढ़ाते हुए ट्रैफिक पुलिस को कई अधिकार प्रदान कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि अब अगर शराब पीकर गाड़ी चलाते कोई पकड़े जाते हैं तो उन्हें एमवी एक्ट की धारा 185 के तहत तत्काल गिरफ्तार का गाड़ी जप्त किया जाएगा, इसके अलावा स्पीड ड्राइव करते पकड़े जाने पर धारा 184 के तहत तत्काल ड्राइवर को अरेस्ट करने के साथ गाड़ी जप्त करने का प्रवधान है. वहीं धारा 197 के तहत बगैर अनुमति के अगर कोई नाबालिग या संदिग्ध किसी वाहन के साथ पकड़े जाते हैं तो उनपर तत्काल 25 हजार का जुर्माना और जुबेनाइल कोर्ट में मुकदमा दायर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये सभी अधिकार संशोधित धारा 202 के तहत दिए गए हैं. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश देते हुए जिले में सख्ती से नए नियमों का अनुपालन कराने की बात कही.
Exploring world