जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव पर बीते 17 जून को हुआ सड़क हादसे में मारे गए 10 वर्षीय आनंद देवगम की मौत मामले को लेकर बुधवार को परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंच सरकारी मुआवजा और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी की मांग संबंधी एक मांग पत्र सौंपा. परिजनों ने बताया, कि जिस दिन यह घटना घटित हुई थी, उस दिन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के काफिले में शामिल काले रंग की स्कार्पियो से यह घटना हुई है. परिजनों ने पुराना कोर्ट परिसर से लेकर गम्हरिया के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की भी मांग की है, ताकि सड़क दुर्घटना के लिए जिम्मेदार स्कार्पियो चालक की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया, कि स्कॉर्पियो का शुरुआती नंबर तो पता नहीं चल सका है, लेकिन अंतिम में उसका नंबर 0326 है. इसकी एक प्रतिलिपि उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के नाम भी भेजी है. हालांकि परिजनों के साथ सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष राजेश प्रसाद भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया, कि मृतक को वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जा सकता है. जिला प्रशासन और सरकार को इसके लिए पहल करनी चाहिए.
Exploring world