सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत टाटा- चाईबासा मार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. जहां राजनगर वॉशिंग सेंटर के समीप एक विशालकाय पेड़ सड़क के बीचोबीच गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा. वैसे ऊपरवाले का लाख- लाख शुक्रिया, कि घटना के वक्त सड़क पर आवागमन नगण्य था, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. वैसे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना और वन विभाग को दी, जिसके बाद लगभग एक घंटे के मशक्कत के बाद उक्त पेड़ को काटकर हटाया गया जिसके बाद मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका. बताया जाता है, कि बीती रात लगातार हुए जोरदार बारिश के कारण यह पेड़ अचानक बीच सड़क पर गिर गया. पेड़ काफी पुराना और विशालकाय था.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन