सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत कलकापुर और रापचा पंचायत के युवकों के बीच शनिवार को फुटबॉल खेलने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया, कि मामला पंचायत से निकलकर थाना पहुंच गया. जहां रविवार को वीकेंड लॉक डाउन का प्रोटोकॉल भूल दोनों पंचायतों के लोग थाने पहुंच गए और एकदूसरे पक्ष पर विवाद पैदा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे.
हालांकि मामला तब बिगड़ गया जब रापचा पंचायत के युवक शनिवार को हुए मारपीट की घटना का बदला लेने कालकापुर पंचायत के शंकरपुर गांव पहुंच गए. और एक युवक अर्जुन टुडू को घर से निकालकर पीट दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वही मारपीट की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कालकापुर के युवकों को घेरकर हमला कर दिया और सभी को बंधक बना लिया.
इसकी सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना प्रभारी दलबल के साथ शंकरपुर गांव पहुंचे और रापचा के बंधक बनाए सभी युवकों को अपने साथ थाना ले गए. वहीं दोनों पक्षों के लोग गम्हरिया थाना पहुंचे और एक दूसरे पर विवाद पैदा करने का आरोप लगाते हुए खुद को निर्दोष बताया उधर गम्हरिया थाना प्रभारी ने दोनों पंचायतों के मुखिया को थाना तलब किया है देर शाम तक आपसी सहमति बनाने की कवायद चलती रही फिलहाल गम्हरिया थाना पुलिस दोनों ओर से शिकायत मिलने के इंतजार में बैठी है देर शाम तक किसी भी पक्ष से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
Exploring world