जमशेदपुर में बीते दिनों पिपला के बराबांकी की घटना के बाद भी बिजली विभाग गंभीर नहीं है. गैरतलब है कि बराबांकी में तालाब में नहाने के क्रम में जर्जर हो चुके हाई टेंशन तार टूट कर गिर जाने से में दो सगे भाइयों सहित एक बुजुर्ग और एक अन्य नाबालिग की मौत हो गई थी. जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि विभाग ऐसे मामलों को लेकर गंभीरता दिखाएगी. लेकिन ऐसा नहीं है. शहर के गैर कंपनी और सूदूर ग्रामीण ईलाकों में अभी भी कई जर्जर बिजली के खंभे और तार मौत को दावत देते देखे जा सकते हैं. ऐसा ही मामला जमशेदपुर के उत्तर पूर्वी गदड़ा पंचायत का है. जहां उपर टोला तिलका नगर में कई बिजली के पोल जर्रर अवस्था में देखे जा सकते हैं. यहां से होकर गुजरनेवाली सड़क गोविंदपुर को गदड़ा से जोड़ती है. हर दिन इस मार्ग से हजारों लोगों का आवागमन होता है.
स्थानीय उप मुखिया वीपी पात्रो ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से जर्जर हो चुके बिजली के खंभो हो हटाकर नए खंभे लगाने एवं तार को बदलने की मांग उठाई है. उन्होंने अशंका जताई है, कि अगर समय रहते जिला प्रशासन और विभाग मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो यहां भी पिपला जैसी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.
Exploring world