सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 29 के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही क्षेत्र का राजनीतिक पारा एक बार फिर से चढ़ता नजर आ रहा है. वैसे पूरे कोरोना काल में वार्ड 29 की जिम्मेवारी मिलने के बाद भी मेयर कहीं नजर नहीं आए. चुनाव की डुगडुगी बजते ही मेयर खेमा सक्रिय हो गया है. हालांकि वार्ड 29 के लोगों को भी इस पल का बेसब्री से इंतजार है. नाम नहीं छापने की सूरत में वार्ड 29 के एक व्यक्ति ने बताया, कि वैश्विक त्रासदी के दूसरे लहर में क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए बगैर जनप्रतिनिधि के तड़प कर रह गए. साफ-सफाई से लेकर पेयजल संकट से क्षेत्र के लोगों को दो-चार होना पड़ा. हालांकि कोरोना महामारी के दूसरे लहर का प्रभाव कम होते ही दिवंगत पार्षद राजमणि देवी की मौत के बाद लगभग 2 साल से रिक्त पड़े वार्ड 29 के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है गौरतलब है, कि शुक्रवार को गम्हरिया सीओ मनोज कुमार ने वार्ड 29 के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया था. जिसके बाद क्षेत्र में चुनावी बयार बहने लगी है. क्षेत्र के लोगों का कहना है, कि वार्ड 29 का लंबे समय तक चुनाव टालने से कई गड़बड़ी हुई है. क्षेत्र के लोगों ने मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फेरबदल की आशंका जताई है लोगों का कहना है कि पुराने मतदाता सूची के आधार पर ही चुनाव कराया जाना चाहिए इसके अलावा वार्ड 29 के सभी मतदान केंद्र वार्ड 29 में ही होने चाहिए. जिले के उपायुक्त के निर्देश पर गम्हरिया सीओ ने शुक्रवार को वार्ड 29 के मतदान केंद्रों का जायजा लिया था, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एक मतदानकेन्द्र वार्ड 28 में बनाए जाने की योजना है. हालांकि सीओ ने इसकी पुष्टि नहीं की, उन्होंने महज औपचारिकता की बात कही. बताते चलें कि वार्ड 29 की तीन बार पार्षद रहे राजमणि देवी के निधन के बाद आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने अपने पुत्र अभिषेक विशाल को वार्ड 29 से चुनाव लड़ाई जाने का ऐलान किया था हालांकि वार्ड के ज्यादातर लोग दिवंगत पार्षद राजमणि देवी के परिवार के सदस्यों को चुनाव ने उतारने का मन बना रहे हैं. दिवंगत पार्षद के परिवार के बड़े पुत्र मनमोहन सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि अभी चुनाव के तिथि की घोषणा होने दीजिए समर्थकों की राय और परिवार के सदस्यों से बातचीत के बाद पर सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा.
Exploring world