जमशेदपुर में मॉनसूनी बारिश के कारण शहर की दोनों नदियों स्वर्णरेखा और खरकई के जलस्तर में बढोत्तरी होने लगी है. हालांकि ओडिसा में भी लगातार हो रहे बारिश के कारण बुधवार देर रात बैंगबिल डैम का फाटक खोले जाने की सूचना के बाद निचले इलाकों में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि खरकाई नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं जमशेदपुर जिला प्रशासन और एनडीआरएफ अलर्ट मोड पर है. गुरुवार को जमशेदपुर वीडियो शो के साथ जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने बागबेड़ा के निचले इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. हालांकि अभी खरकाई नदी खतरे के निशान से नीचे बह रहा है.
अगर बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा, तो एक बार फिर से जमशेदपुर शहर को बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है. अभी हाल में ही यास के कारण बाढ़ झेल चुका जमशेदपुर शहर मानसूनी बारिश के कारण संभावित बाढ़ से निपटने में कितना सक्षम होगा, ये तो समय ही बताएगा. फिलहाल जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने क्षेत्र के लोगों को सावधान रहने की नसीहत दी है.
Exploring world