नरक में तब्दील हो चुके सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम की समस्याओं को लेकर राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने बुधवार को जिले के उपायुक्त के साथ अहम बैठक कर आदित्यपुर नगर निगम की समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त एवं नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज- ड्रेनेज, विद्युतीकरण और पाइप लाइन का काम करा रहे एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
इस दौरान आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के नारकीय स्थिति के लिए जिम्मेदार कारकों का पता लगाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने का मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश देने की बात कही. मंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज- ड्रेनेज और पाइप लाइन का काम 2018 से ही चल रहा है. अब तक यह काम अधूरा है. यही कारण है कि पूरे नगर निगम क्षेत्र की स्थिति बदहाल हो चुकी है. उन्होंने जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार करने की बात कही. वहीं मंत्री चंपई सोरेन का तेवर देखने से साफ प्रतीत हो रहा था, कि नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मंत्री गंभीर हैं. वैसे आदित्यपुर नगर निगम की स्थिति बेहद ही दयनीय बनी हुई है. खासकर मॉनसून के प्रवेश करते ही पूरा नगर निगम क्षेत्र बदहाल हो चुका है. अब देखना यह दिलचस्प होगा, कि मंत्री के निर्देश के बाद जिले के उपायुक्त नरक में तब्दील हो चुके आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लोगों को किस तरह राहत दिलाते हैं. वैसे लगातार हो रहे मानसूनी बारिश के बीच नगर निगम के खुशहाली की उम्मीद बेमानी होगी.
Exploring world
1 Comment
adityapur टू में सीवरेज का काम 19 नंबर रोड से लेकर 11 नवंबर तक ही हुआ है और अधूरा छोड़ दिया गया है इसमें एजेंसी की गलती है या कोई उनसे कुछ मांग रहे हैं पता नहीं लेकिन काम बंद है और स्थिति ऐसी कि आए दिन एक्सीडेंट होता रहता है