सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते 25 मई की रात महिला नेत्री लुस्की सोरेन के घर हुए चोरी मामले में एक औऱ खुलासा करते हुए रिमांड पर लिए गए तीनों अपराधियों की निशानदेही पर एक सोने का चेन, 3 सोने का मांगटीका, एक सोने का लॉकेट और एक सोने की अंगूठी (सबका कुल वजन 47 ग्राम) बरामद किया जिसका कीमत खुले बाजार में ढाई से पौने तीन लाख बताई जाती है.. गैरतलब है कि 25 मई की रात मुस्लिम बस्ती के 3 शातिर चोरों ने तकरीबन 5 लाख के जेवरात व आभूषणों की चोरी की थी. हालांकि 2 जून को चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए आदित्यपुर पुलिस ने करीब ढाई लाख के चोरी के आभूषणों के साथ मुस्लिम बस्ती के 3 युवकों 22 वर्षीय दिलशाद आलम, 21 वर्षीय शेख रहमत अली और 22 वर्षीय मकसूद अली उर्फ दुग्गी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन महिला नेत्री ने दावा किया कि उसके घर से करीब 5 लाख रुपए के आभूषणों की चोरी हुई है, इसके बाद थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो ने तीनों चोरों का रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी देकर 12 जून को पूछताछ के लिए लाया. 2 दिन तक कड़ाई से हुई पूछताछ में चोरों ने चोरी किए सारे गहने की बात कबूली है. वहीं मंगलवार को सारे सामानों की बरामदगी के बाद तीनों चोर युवकों को पुनः न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.
Exploring world