सरायकेला टाउन हॉल के समीप एक घर में सोमवार देर रात दुर्लभ पहाड़िया चित्ती सांप निकलने से सनसनी फैल गई. सांप बेहद ही जहरीला बताया जाता है.
सरायकेला जिले के टाउन हॉल के समीप एक घर में सोमवार रात को एक पहाड़िया चित्ती सांप निकला. जहां सांप देखने के बाद लोगों में कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही. जिसके बाद इसकी सूचना सरायकेला के ही राजा वारिक नामक एक व्यक्ति को दी गई. जो सांप पकड़ने में माहिर हैं. सूचना मिलते ही राजा मौके पर पहुंचे. राजा के पहुंचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. जहां कड़ी मशक्कत के बाद राजा बारीक सांप को पकड़ने में सफल रहे.
बता दें कि इस सांप को काफी जहरीला माना जाता है इसके डसने से लगभग डेढ़ घंटे के बाद असर दिखने लगती है. इस सांप के डसने से लोगों का बचना मुश्किल हो जाता है. इसके बाद सांप को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया. जिसके बाद सांप को सुरक्षित कहीं दूर ले जाकर एक जगह में छोड़ दिया गया. वहीं इधर सांप निकले हुए घर के सभी सदस्य एवं सरायकेला नगर क्षेत्र के कई लोगों ने सांप पकड़ने वाले राजा की काफी सहारना की. एवं सभी लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया. क्योंकि राजा अगर सही वक्त पर पहुंच कर सांप को नहीं पकड़ते तो बड़ी घटना भी घट सकती थी.