जमशेदपुर के टेल्को खड़ंगझार स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट से भागी नाबालिग युवतियों के खुलासे के बाद से फरार चल रहे संचालक हरपाल सिंह और उनकी पत्नी सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष पुष्पा तिर्की को गिरफ्तार करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. भाजपा, आजसू सहित स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर जिला प्रशासन और सरकार से दोनों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग उठायी है. आजसू केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य चंद्रगुप्त सिंह ने मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने एवं फरार संचालक हरपाल सिंह और सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष पुष्पा तिर्की को अविलंब गिरफ्तार किए जाने की मांग की. उन्होंने बताया, कि मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट में जिस तरह के अनैतिक कार्य संचालित हो रहे थे, वह अत्यंत ही निंदनीय है. सरकार और जिला प्रशासन को ऐसे मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है. वही पिछले दिनों सुभाष पाल की गिरफ्तारी पर भी उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कानून व्यवस्था की तुलना अंग्रेजी हुकूमत से की है. उन्होंने सुभाष पाल को निर्दोष बताया, और कहा जिसे जेल में होना चाहिए वह खुलेआम घूम रहा है, और जो निर्दोष था, उसे सलाखों के पीछे भेजा गया है. वही स्थानीय जनप्रतिनिधि मनोज गुप्ता ने भी मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए ट्रस्ट के संचालकों की गिरफ्तारी की मांग उठाई. साथ ही चेतावनी दिया है, कि अगर दोनों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो जनता सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएगी. उधर मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के सभी बच्चों को पटमदा बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. हालांकि अभी भी दो बच्चे गायब हैं. जिसकी तलाश जारी है. गौरतलब है, कि पिछले दिनों मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट की दो नाबालिग छात्राओं ने संचालक हरपाल सिंह पर अनैतिक कार्य के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है.
Exploring world