कोरोना को रोकने का एक ही रास्ता है वो है टीकाकरण. देश मे कोरोना का दूसरा लहर इतना जबरदस्त हुआ कि लाखों लोग लोग मारे गए. एक- एक घर से दो- तीन लोगों तक की मौत हुई है. उक्त बातें आदित्यपुर के कुलुपटांगा में भाजपा नेता रमेश हांसदा ने ग्रामीणों द्वारा आयोजित कार्यशाला में कही. उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया. ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लेने का प्रतिशत काफी कम होने पर उन्होंने चिंता व्यक्त किया. बोले कोरोना तभी जाएगा जब वेक्सीनेशन शत प्रतिशत होगा. बता दें कि रविवार को कुलुपटांगा में आदिवासी उत्थान और हो समाज देंगा देपेंगा ट्रस्ट के सहयोग से एक कार्यशाला आयोजित किया गया था. ग्रामीणों ने कार्यशाला में बताया कि यदि कोई वैक्सीन लेने के बीमार हो जाता है, तो पैसे के अभाव में इलाज कराना काफी दिक्कत हो जाएगा. ग्रामीणों की बातों को सुनकर भाजपा नेता ने विश्वास दिलाया, कि कोई भी व्यक्ति यदि वैक्सीन लेने के बाद बीमार पड़ता है तो इलाज कराने की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में वैक्सीनेशन से पहले शुगर और रक्तचाप की जांच कैम्प लगाने का आश्वासन दिया. इस कार्यशाला में मुकेश हेम्ब्रम, प्रकाश जामुदा, सुनील पूर्ती, गंगाराम हेम्ब्रम, राजेश मार्डी, कैलाश सरदार, राजू मार्डी, समु तिउ, बिट्टू पाडेय, प्रेम बिरुली, रवि पडेया, गोविंद हेम्ब्रम, जयराम हेमाराम आदि शामिल थे.
Exploring world