जमशेदपुर के कदमा थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित न्यू रानी कुदर के खाली पड़े टाटा स्टील के क्वार्टरों से ईट, दरवाजे- खिड़कियां और लोहे के एंगल खुलेआम चोरी हो रहे हैं. वैसे इसकी भनक लगते ही कदमा थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए ऑटो जप्त किया है. जिसमें ईंट और एंगल लदे बताए जा रहे हैं. हालांकि कदमा थाना पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाहरी लोगों द्वारा हर दिन टाटा स्टील के खाली पड़े क्वार्टरों में तोड़फोड़ कर ईट और एंगल के अलावा दरवाजे व खिड़कियों की चोरी की जाती है. जिससे आसपास रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि पुलिस की छापेमारी हुई है. पुलिस अपने साथ एक ऑटो जप्त कर थाना ले गई है. किसी की गिरफ्तारी हुई है, या नहीं इसकी जानकारी भी नहीं मिल सकी है.
Exploring world