वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर झारखंड सरकार की ओर से शनिवार शाम से सोमवार सुबह तक पूर्ण लॉक डाउन लगाई गई है. इसे वीकेंड लॉकडाउन का नाम दिया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन इसके अनुपालन को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है.
हालांकि रविवार को शहर में इसका असर देखा गया जहां पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू का नजारा दिखा.जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया कि शहर में मेडिकल इमरजेंसी छोड़ सभी प्रकार के दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्देश है, इसके अलावा दूसरे जिले से आने वाले लोगों के लिए पास की अनिवार्यता होगी. शहर के सभी 32 चेकनाके एक्टिव मोड पर हैं. जहां तीन पालियों में पुलिस के जवान और दंडाधिकारी मुस्तैद है.उन्होंने आम लोगों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.
Exploring world